गुस्सा अकेला आता हैं,
मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता हैं।
सब्र भी अकेला आता हैं,
मगर हमें सारी अच्छाई दे जाता हैं !!
परिस्थितियाँ जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का “प्रभाव और पैसा” नहीं “स्वभाव और सम्बंध” काम आते है।
जो ईश्वर के सामने झुकता है….
ईश्वर उसे किसी के सामने झुकने नही देता है।
?श्री राधे कृष्णा जी?* आपका दिन मंगलमय हो
¸.•””•.¸
???
Leave a Reply