हे श्याम
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नहीं है
अब मेरी आँखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नहीं है
मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे कान्हाँ
इतना ही जानो मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नहीं है
?जय श्री कृष्ण
जय श्री श्याम?
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
धागा भक्ति का टुटने न देगे
तेरे चरणो को छुटने न देगे
हमको नही आता कृष्ण तुझको रिझाना,पर तुझको कभी हम रुठने न देगे।
*राधे राधे राधे * ?
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई
by
Tags:
Leave a Reply