??आज का विचार??
?????~~
राधा–कृष्ण स्त्री–पुरुष नहीं हैं
हमारी तरहसे कर्मसे पैदा होने
वाले पांचभौतिक देहधारी जीव
नहीं हैं।वे साक्षात सच्चिदानंद-
घनस्वरूप हैं और एक ही लीला
के लिए दो रूपोंमें अभिव्यक्तहै।
राधा श्रीकृष्णकी स्वरूपभूता
शक्ति हैं।राधा श्रीकृष्ण हैं और
श्रीकृष्ण ही राधा हैं।राधा ईश्वर
है।राधा कृष्ण स्त्री पुरुष भी है,
पति-पत्नी भी है,प्रकृति पुरुष
भी है,पुरुषोत्तम भी हैं,दोनों एक
ही हैं,दोनों की महिमा को कौन
जान सकता हैं।श्री राधा तथा
श्रीकृष्ण वस्तुतः एक ही तत्व
के दो रूप हैं। इनका नित्य
अभेदरूप सम्बन्ध हैं।
??सु प्र भा त??
राधा कृष्ण स्त्री पुरुष नहीं हैं
by
Tags:
Leave a Reply