Author: statusmsg
-
बुरा हो इन बैरन अँखियन का
साँवरिया……………….✍? बुरा हो इन बैरन अँखियन का यह हमें बड़ा सतातीं हैं………. मैं जब भी निहारता हूँ तुम्हें श्याम यह हमेशा भर आतीं हैं……….. डबडबाई पलकों से तकता हूँ साँबरे आपकी सूरत ना जाने यह क्यों हमें भटकातीं हैं… जय बाबा की जय श्री श्याम???????????????
-
बात इतनी सी थी
❤ राधे राधे ❤ साँवरिया… “बात इतनी सी थी,कि तुम अच्छे लगते थे…” “अब बात इतनी बढ़ गई,कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता….. ?जय श्री राधे कृष्ण जी ?
-
गीत बनूं तेरे होंठों का
मेरे श्याम……? गीत बनूं तेरे होंठों का ,गुनगुना ले तू मुझे अश्क बनूं तेरी आंखों का ,बहा ले तू मुझे मुस्कुराहट बनूं लब पे तेरे ,खिलखिला ले तू मुझे ख्वाब बनूं तेरी आंखों में ,सजा ले तू मुझे खुशबू बनूं तेरी रूह की ,महका दे तू मुझे खो जांऊ मैं तुझमें ,अपनाले तू मुझे… मेरे…
-
अनहोनी होती नही तू क्यों
?? अनहोनी होती नही,तू क्यों हुआ उदास, होनी भी टल जाती, रख बाबा में विश्वास.. जितने आये कष्ट सब, कर लेना मंजूर, लेकिन बाबा के दरबार से,कभी न होना दूर..?? ??? जय श्री श्याम???
-
प्रार्थना करता हूं मैं यही हर घड़ी
… “प्रार्थना करता हूं मैं यही हर घड़ी” “ना छोड़ना तू मेरा हाथ किसी घड़ी” … क्योंकि… “तेरे नाम से ही मेरी जिंदगी में खुशबू है मेरे श्याम” “और तेरे नाम से ही मेरे दिल की धड़कन चलती है मेरे श्याम” ????जय श्री श्याम जी ????
-
मेरे आँखों में आँसुओ की बजह
?!!!…हे मोहन प्यारे…..? मेरे आँखों में आँसुओ की बजह चाहे जो भी हो……………? पर जिंदगी में मुस्कुराने की बजह बस……???…………!!! !!!……आप ही हो कान्हा……!!! ?!!!!..बोलो राधे कृष्णा..!!?
-
मेरी मुश्किलो को तो मेरा श्याम
?मेरा श्याम मेरी जिंदगी? मेरी मुश्किलो को तो मेरा श्याम ही सुलझाता है! नादान ये दिल है मेरा जो फिर भी घबराता है!! मैं साथ हूँ हरदम मुझे अहसास दिलाता है! विपदा आने से पहले मेरा श्याम खुद आ जाता है!! ?जय श्री श्याम जी??
-
ये कैसी नौकरी दे दी तुमने अपनी
सुनो मोहन? ये कैसी नौकरी दे दी तुमने अपनी यादों की. इसमें तो इतवार भी नहीं आता..?? ???जय श्री कृष्णा???
-
गोकुल मै हैं जिनका वास
?? राधै राधै ?? ?? राधै सरकार की जय ?? ??गोकुल मै हैं जिनका वास गोपिया संग करें निवास देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया ऎसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया?? ???? ??राधेश्याम??
-
कहो कैसे तुम्हें रिझाऊँ रसिया
साँवरिया कहो कैसे तुम्हें रिझाऊँ रसिया कोई गुण का बड़ा भंडार नही मेरा मीरा जैसा प्यार नही फिर कैसे तुम्हें अपना बनाऊँ रसिया कहो कैसे तुम्हें रिझाऊँ रसिया ?????????