Author: statusmsg
-
फिदा हो जाऊँ
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू, अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है । ???जय श्री महांकाल??? ?????????
-
महाकाल के मंदिर
#महाकाल के मंदिर में शिव और काल का युद्ध हुआ जिसमें काल परास्त हुआ। और जब काल परास्त हो गया तो शिव #उज्जयिनी में # महाकाल बनकर विराज गए। ???जय श्री महांकाल???
-
हे मेरे महाकाल
हे मेरे महाकाल आप भी अजीब से बैंक के मालिक है, मेरे जैसे खोटे_सिक्के को भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं – Har Har Mahadev ?????????
-
आँधी तूफान
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है । वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है । ???जय श्री महांकाल???
-
बैठा है शमशान
बैठा है शमशान में वो लिये कपाल.. साथ डमरू त्रिशूल है और जटा विशाल। भैरव गोरख अघोर नागा… और पूजे चांडाल। #महाकाल ?????????
-
मेरे जिस्म जान
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है, आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है! थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है, मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!! – JAY MAHAKAAL ?????????
-
मौत का डर
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है । हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है । ???जय श्री महांकाल???
-
दुनिया की हर
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी है.. पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है.. ???जय श्री महांकाल???
-
मौत को मैं मुठ्ठी
मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ, मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ… अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा… महाकाल का भक्त हुँ, दिल में सुलगता समशान रखता हुँ… ???जय श्री महांकाल???
-
जिनके रोम-रोम में शिव है
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है । ???जय श्री महांकाल???