Author: statusmsg

  • गीता में लिखा है अगर

    ????????????? ” गीता” में लिखा है अगर आपको कोई अच्छा लगता है … तो केवल अच्छा वो नहीं, बल्कि अच्छे आप भी हो.. क्योंकि उसमे अच्छाई देखने वाली ” नज़र” आपके पास है….. •●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●• ????Զเधे?Զเधे????

  • श्याम रिझाओ श्याम मनाओ

    ❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣ ??जय श्री श्याम हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ??लखदातार की जय ??लीले के असवार की जय श्याम रिझाओ श्याम मनाओ..श्याम ही जीवन सार है…ये जग है एक् झूठा सपना स्वार्थ का सन्सार है..इसकी रज़ा में राजी है जो उसी का बेड़ा पार है.. ?जय श्री श्याम.?✍?. मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम ❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣

  • ना ख्वाबों मे ना नजारो में देखा

    ♥?❤♥? ❤❤ ♥?❤♥? ??? शुभ प्रभात ??? ?llओ मेरे श्याम।। ? ना ख्वाबों मे, ना नजारो में देखा, हजारों मे बस एक तुम्ही को देखा, गम देने वाले तो हर पल हैं यहाँ , खुशी देने वालों मे आप ही को देखा कान्हा।।।। जय जय श्री राधे कृष्णा।। ?ll राधे राधे।। ? ???? ???? ????

  • तुम जिसे चाहो अपना अंदाज़ दे देना

    मेरे साँवरिया…. तुम जिसे चाहो अपना अंदाज़ दे देना, हक़ इतना सा मुझे आज दे देना नज़रें दुनियां की जब हमें छोड़ दें तन्हा बस उस मोड़ पर मुझे ” मै तेरे साथ हूँ ” ये कहकर आवाज़ दे देना… जय श्री राधे कृष्णा जी

  • हर साँस में प्यारे तेरी याद होती है

    मेरी,,, हर साँस में प्यारे तेरी याद होती है.. मेरी आंखों को बस तेरी ही तलाश होती है..?❤??❤ कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत, कि दिल धड़कने में भी … ‌” जय श्री राधे जय श्री राधे???? ” आवाज होती है.. मेरे प्यारे बिहारी जी?????

  • निगाहों से तुम्हारे दिल का एक

    *?????????? हे कन्हैया…..निगाहों से तुम्हारे दिल का एक….. पैगाम लिख दूं…!!!❤ मुहब्बत वफ़ा का खुशनुमा अजांम… लिख दूँ ..!!!! मेरे लबों पर तुम गज़ल बन के… चले आओ…!!!❤ सातों जनम दिल की धड़कनें तेरे नाम… लिख दूं..!! ❤मेरे कान्हा……❤ मन मंदिर मे बैठाकर तुझे, नित भाव की गंगा बहा दूँ…। कुछ और देने को नही…

  • दिल की धड़कनों को थाम लो

    ?????????? ??जय माता दी जय माता दी?? ?????????? “दिल की धड़कनों को थाम लो… ज़रा सब्र से तो काम लो… आ जाएगी आप के चेहरे पर मुस्कुराहट… ज़रा जोर से तो जय माता दी बोल दो” ?????????? ??जय माता दी जय माता दी?? ??????????

  • रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से

    रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से जिंदा रहते हैं संवाद से महसूस होते हैं संवेदनाओं से जिये जाते हैं दिल से मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से और बिखर जाते हैं अंहकार से। रूह पर भी, दाग़ आ जाता है…..!! जब दिलों में, दिमाग़ आ जाता है…..!! मेरी इबादतों को ऐसे कर कबूल ऐ मेरे…

  • जब छोड़ चलू मैं इस जग को

    ?????????? जब छोड़ चलू मैं इस जग को ?श्री कृष्ण नाम की स्वास रहे फिर स्वर्ग मिले या नरक मिले पर दिल में हरि का वास रहे श्री राधा नाम की चादर हो तन पे तजू प्राण तो वृन्दावन धाम रहे छूटे रिश्ते संसार के सब जिह्वा पर राधा नाम रहे… ??? राधे राधे??? ??????????

  • सारे जगत को देने वाले

    सारे जगत को देने वाले?? मैं क्या तुझको भेंट चढ़ाऊँ ! जिसके नाम से आए खुशबू मै क्या उसको फूल चढ़ाऊँ !!. वो तैरते तैरते डूब गये, जिन्हे खुद पर गुमान था ! और वो डूबते डूबते भी तर गये.. जिन पर तू मेहरबान था !!