नाम तुम्हारा भारत माता

“परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !???सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !!. ???खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !???केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!???महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !???खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !!???सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना… Continue reading नाम तुम्हारा भारत माता

ये ध्वज देश की शान हैं

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं, यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.

बस ये बात हवाओं को बताये रखना

बस ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने, उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगें

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें!

चाह नहीं मैं सुरबाला के

चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ, चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ, चाह नहीं, सम्राटों के शव पर हे हरि, डाला जाऊँ, चाह नहीं, देवों के सिर पर चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ। मुझे तोड़ लेना वनमाली! उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पर जावें वीर… Continue reading चाह नहीं मैं सुरबाला के

आज सलाम है उन वीरो को

आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है, वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है… 26 जनवरी 2019 की बधाई जय हिंद, भारत माता की जय

आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे

आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे, बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे Happy Republic Day Friends. 🙂

मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है

?? ?? ?? ?? ?? ?? ?? ?? मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है, कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ?? ?? ?? ?? ?? ?? ?? ??