हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल

?????????? हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल ??????????

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना

?????????? सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना हनुमान बाबा मुझे न निराश करना तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है ??????????

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार

?????????? करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार , कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार , महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते , नंगे पग तेरे दर पर सब आते. ??????????

करो कृपा मुझ पर है हनुमान

?????????? करो कृपा मुझ पर है हनुमान, जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम, जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं. ??????????