Category: खाटूश्याम भक्ति स्टेटस

  • तेरी कृपा की आस में हूँ मैं

    ?जय श्री श्याम? तेरी कृपा की आस में हूँ मैं…. हे कृपालधारी…. मुझको भी बतला दे अब तू….अपनी लखदातारी…. थोड़ी सी अनुकम्पा मुझपे….हे दीनानाथ कर दे…. ले ले मुझे शरण मे अपनी….खुशियों से झोलियाँ भर दे….❣

  • रिश्ता तेरा और मेरा

    ?सुनो न मेरे श्याम जी रिश्ता तेरा और मेरा है बहुत पुराना… ? ?मैं हूँ जग से हारा और तू हे हारे का सहारा..? ?न छोड़ना कभी हमें तुम क्योंकि नहीं है तेरे बिन अब जिंदगी का गुजारा श्याम प्यारे ..? ??जय श्री श्याम जी??

  • मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे

    मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे, अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे, मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से, बाबा जी…मुझे सुख और दुख के पार जीना सिखा दे… ?जय जय श्याम जी की ?

  • तुमसे अच्छा कोई लगता ही नहीं

    तुमसे अच्छा कोई लगता ही नहीं, तुम्हारे सिवा कोई और जंचता ही नही। कैसे पलकें उठा लूँ मै तुम्हारे चेहरे से, तुम को देखे बिना जी भरता ही नही।। जय श्री श्याम।।??

  • खाली दामन भी भर देता है

    खाली दामन भी भर देता है, हर मुराद भी पूरी कर देता है। जब देने पर आता है “श्याम” तो, लिखा तकदीर का भी बदल देता है।। ????जय श्री श्याम जी ????

  • छोटी सी इल्तज़ा है बाबा

    ?जय श्री श्याम? छोटी सी इल्तज़ा है बाबा…. सेवा में अपनी लगाए रखना…. मेरी गलतियों को तुम… दिल से भुलाये रखना…. तेरा ही सेवक हूँ…. तुझसे ही हर आस बाबा…. तुम भी हर साँस मुझसे… रिश्ता बनाये रखना….❣

  • भरोसा मुझे श्याम का

    भरोसा मुझे श्याम का, बिगड़ी मेरी बना देता, जब भी लडखडाऊँ, आके मेरा हाथ थाम लेता, देख रहा है सारा ज़माना, श्याम तेरी मेरी यारी है, मैं तो आया कितनी बार तेरे घर, आजा प्यारे अब तो तेरी बारी है ??जय श्री श्याम जी??

  • रिश्ता जो जोड़ा मैंने आपसे

    मेरे यार साँवरिया…. रिश्ता जो जोड़ा मैंने आपसे.. ना सोचा क्या नफा क्या नुकसान है! चरणो मे तेरे हो ठिकाना मेरा, बस इतना ही मुझे ज्ञान है..!! ?जय श्री श्याम?

  • मेरे जिस्म जान में श्याम

    मेरे जिस्म जान में श्याम बस नाम तुम्हारा है…. आज अगर में खुश हूँ तो यह अहसास भी तुम्हारा है…. थामा हुवा है हाथ मेरा आपने यह मुझको मालूम है…. मेरे हर पल हर लम्हें में श्याम प्यार तुम्हारा है ।। ??खाटू नरेश की जय??

  • निकला करो इधर से भी होकर कभी

    मेरे यार साँवरें….. निकला करो इधर से भी होकर कभी आया करो हमारे भी घर कभी कभी जानता हूँ की तुमको चाहनें वालो की कायनात है बड़ी मगर दिल ये कहता है कि मेरा सावरीयाँ आयेगा कभी ना कभी ।। ?……मेरा यार श्याम सरकार ……?