चाँद पर पहुँचो या मंगल पर पहुँचो

चाँद पर पहुँचो या मंगल पर पहुँचो,या पहुँच जाओ सात समन्दर पार।जिन्दगी तब तक फीकी ही है,जब तक ना जाओ श्याम के द्वार।।??जय श्री श्याम जी ??

श्याम की तारीफ़ करूँ कैसे

|| जय श्री श्याम || श्याम की तारीफ़ करूँ कैसेमेरे शब्दों में इतना जोर नहीं।चाहे सारी दुनिया में ढूंढ लेनापर मेरे श्याम जैसा कोई और नहीं।।।जय श्री श्याम।।???

जिस दिन निकले प्राण मेरे

जिस दिन निकले प्राण मेरे..सामने हो तस्वीर तेरी..मुख पर तेरा नाम हो..लिख ऐसी तक़दीर मेरी..सावरे इस दीवाने का कर इतना सा काम..अंत समय मेरी जुबां से निकले जय श्री श्याम… *जय श्री श्याम* ?

दुख: की घड़ी उसे डरा नही

दुख: की घड़ी उसे डरा नही सकतीकोई ताकत उसे हरा नहीं सकती..और जिस पर हो मेरे श्यामआपकी कृपा,फिर ये दुनिया उसे मिटा नहीं सकती….? ქaii sჩree sჩყaო ❤

सांसो का पिंजरा किसी दिन

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा, ?फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा।?अभी सांसे चल रही हैं तो ‘जय श्री श्याम’ बोल दिया करो,????????क्या पता कब जिन्दगी का साथ छूट जायेगा।।। जय श्री श्याम।।

नसीब का लिखा कोई मोड़ नहीं सकता

नसीब का लिखा कोई मोड़ नहीं सकता, अगर हो श्याम पर भरोसा तो कोई तोड़ नहीं सकता.. इस जहाँ में मिलती है भक्ति तक़दीर से, वरना हर कोई श्याम से रिश्ता जोड़ नहीं सकता.. जय श्री श्याम ॐ श्री श्याम देवाय नमः

दिल को सुकून देती है हर वो बात

मेरे साँवरे दिल को सुकून देती है हर वो बात, जिसमें तेरा जिक्र होता है… ठहर जाती है निगाहें वहीं, जहां नाम तेरा लिखा होता है… जय श्री श्याम ?

दरबार तेरे सवाली खड़े

बाबा श्याम… दरबार तेरे सवाली खड़े, अपने नैन जरा तू खोल, बतियाने को जिद पर अड़े, एक बार मुख से तो कुछ बोल। ——————————- ॐ श्री श्याम शरणम मम: बाबा तू मेरा और मैं तेरा हारे के सहारे की जय