Category: खाटूश्याम भक्ति स्टेटस
-
मूर्ति में तुझे क्या देखूं
*?? मूर्ति में तुझे क्या देखूं ;* *तू नूर बनकर नैनो? में समाया है*….* *अब जिधर देखता हूँ प्यारे;* *उधर तूने अपना रूप बनाया है….?* *इस आशिकी को कौन समझे;* *जगने बहुत ठुकराया है…?* *पर गम नहीं किसीके रूठ जानेका;?* *क्योंकी मेरे श्याम ने मुझे अपनाया है!?* *????जय श्री श्याम जी????*
-
सांसो का पिंजरा किसी दिन
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा, ? फिर मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा।? अभी सांसे चल रही हैं तो ‘जय श्री श्याम’ बोल दिया करो,???????? क्या पता कब जिन्दगी का साथ छूट जायेगा। ।। जय श्री श्याम।।
-
धरती पर स्वर्ग का आनंद खाटू धाम में हैं
*धरती पर स्वर्ग का आनंद खाटू धाम में हैं.!* *और जो दुर्भाग्य को भाग्य में बदल दे….* *वो शक्ति बाबा श्याम में है।।* *????जय श्री श्याम ????*
-
मेरा भी खाता खोल दो
मेरा भी खाता खोल दो, ‘भगवान’ अपने दरबार में, आता हूँ निरंतर लेन देन के प्यापार में, मेरे कर्मो के मूल पर, आपके दर्शन का ब्याज लगा देना, जो ना चूका पाऊं उधार तो, अपना सेवादार बना देना, ??जय श्री श्याम??
-
भटक रहा क्यूँ मारा मारा
भटक रहा क्यूँ मारा मारा, काहे दुखड़े झेले.. हारे का बस एक ठिकाना, श्याम शरण तू ले ले.. ??बोले खाटू नरेश की जय?? ??हारे के सहारे की जय?? ??जय श्री श्याम??
-
एक दिन छोड़ के जग ये जाना
एक दिन छोड़ के जग ये जाना, तू बनजा प्रभु का दीवाना.. श्याम को जिसने अपना है माना, उसको चरणों में मिलता ठिकाना ??बोले खाटू नरेश की जय?? ??हारे के सहारे की जय?? ??जय श्री श्याम??
-
देता हरदम सांवरे तू हारे का
देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ हर कदम पर क्यों भला मैं मत खाता हूँ जितना चाहूँ मगर मै हार जाता हूँ बिन बोले अब कोन सुने मेरे दिल की बात मैं भी जग सेहार के आया थाम ले मेरा हाथ रो रही…
-
मेरी चाहतें आप से अलग कहाँ हैं
मेरी चाहतें आप से,अलग कहाँ हैं, दिल की बातें आप से,छुपी कहाँ हैं, आप साथ रहो कान्हा,दिल में धड़कन की तरह, फिर ज़िन्दगी को साँसों की,ज़रूरत कहाँ हैं ।?? ??जय श्री श्याम??
-
चरण-चाकरी श्री श्याम जी की
????? चरण-चाकरी श्री श्याम जी की, जन्मों-जन्मों तक मिलती रहे.. “जय श्री श्याम “की कृपा से सबकी, सारी उम्र मस्ती से कटती रहे.. मैं जहाँ भी रहूँ तेरी कृपा से खुश रहूँ, पर मेरे नाम की हाजरी तेरे दरबार मे लगती रहे।। ?????? ?जय श्री श्याम ?
-
चेहरा है मिलता जुलता
चेहरा है मिलता जुलता, रंग दोनो का है काला! इक मालिक बंशी वाला, दूजा मोर छड़ी वाला !! अलग अलग बैठे है लेकिन, बैठे एक ही नाम से … याद करो तो दौड़ कर आए ,दोनो श्याम के नाम से! एक आए वृंदावन से, तो दूजा खाटू धाम से !!! ??जय श्री श्याम ??