Category: कृष्ण भक्ति स्टेटस
-
तेरे बगैर इस ज़िन्दगी की
कान्हा प्यारे ?? तेरे-बगैर-इस-ज़िन्दगी-की-हमें जरुरत नहीं तेरे-सिवा-हमें-किसी-और-की चाहत नहीं; तुम-ही-रहोगे-हमेशा-मेरे-दिल-में मेरे प्रभु किसी और को इस दिल में आने की इजाज़त नहीं.??
-
जाने कभी गुलाब लगती है
??????????? जाने कभी गुलाब लगती है जाने कभी शबाब लगती है तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती है मै पिए रहू या न पिए रहू, लड़खड़ाकर ही चलता हू क्योकि तेरी गली कि हवा भी मुझे शराब लगती है ⚡ ?बोलिये बांके बिहारी लाल की जय ? ???????????
-
छीन लू तुझे दुनिया से
?????? ??हे राधेकृष्ण ?? ?????? ?छीन लू तुझे दुनिया से ये मेरे वस में नहीं? ?लेकिन? ?मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे ये भी किसी के वस में नहीं?? ?? ??जय श्री राधेकृष्ण?? ।।राधे राधे।। ।।सभी को राधे राधे जी।।
-
बोल उठती है तस्वीर भी
╲\╭┓ ╭ ? ╯ ┗╯\╲ बोल उठती है तस्वीर भी … मन से बुला कर देखिये दिल की बात जरा प्रभु को सुना कर देखिये देते है वो सबकी बातो का जवाब दुख अपने दिल का उनको बता कर देखिये ….. होगा इक रोज तुमको भी किस्मत पे अपनी नाज़ चरणो मे उनके सिर झुका…
-
झुका रहे यह शीश सदा
??हे सावरे♥ झुका रहे यह शीश सदा “सेठ “तेरे दरबार के आगे, जब भी पुकारा ह्रदय से सुलझे जिंदगी के सारे धागे… करूँ कर्म अच्छे ,रहूँ सच्चे मार्ग पर, यही भीख है माँगता सदा तेरे दरबार के आगे…?? ???जय श्री सावलिया सेठ ???
-
हे मेरे सांवरिया ये जो तुम
????????????।। हे मेरे सांवरिया ये जो तुम मंद मंद मुस्करा देते हो।। ?? बस पता नही मेरे कितने दुखों ।। ?? को जड से मिटा देते हो।। ? ????????????।। जय श्री राधे क्रष्ण ???Shri Radhey ???
-
इस संसार में हर किसी को अपने
??????? *श्रीकृष्ण कहते हैं :- इस संसार में हर किसी को अपने “ज्ञान” का “घमंड” हैं।* *परन्तु* *किसी को भी अपने “घमंड” का “ज्ञान” नहीं हैं।* ?? *?नमस्कार?* *आपका दिन शुभ* *और मंगलमय हो*
-
केवल मन से चाहा हैं जिन्हें
केवल मन से चाहा हैं जिन्हें.. उनके दर्शन की तमन्ना की है ! काश !..हर सांस पर कोई .. “कृष्ण” ”कृष्ण” लिख दे , और हर लम्हा सिर्फ ”कृष्ण” कहें !. क्यों की हर सांस पे.. उन्हें ही पाने की दुआँ की हैं !!” ??जय श्री “राधेकृष्णा”??
-
कृष्ण का दिया हुआ हमें सब कबूल है
?? *जय श्री कृष्णा* ?? ..A.. *कृष्ण* का दिया हुआ ,(-_-), हमें सब कबूल है ‘\””’.\’=’-. *कृष्ण* के रहते हुए \/..\\,’ चिंता सब फिजूल है //”’D आएगी अगर मुसीबत (\ / तो *कृष्ण* ही टालेगे \ |, हम *कृष्ण* के भक्त हैं ,,; ‘,* *कृष्ण* ही सम्हालेगे ?? *जय श्री कृष्णा* ??
-
देखे हैं कई दर साँवरे
हे गोविन्द…. देखे हैं कई दर “साँवरे”, मगर तेरे दर सा कोई दरबार नहीं ! हुकूमतें दिलों पर जमाने में, तेरी जैसी कोई सरकार नहीं ! आते नहीं मेरी आवाज पे तुम, “सुदामा” जैसी मेरी पुकार नहीं ! आता नहीं रूठे को मनाना मुझे, शब्दों में “गोपी” जैसी मनुहार नहीं ! पूजा अर्चना की नहीं…