Category: राधा कृष्ण स्टेटस
-
शर्त लगी थी खुशीयों को
शर्त लगी थी खुशीयों को एक लफ्ज़ मे लिखने की…. लोग किताबे ढुँढते रह गये, मैंने “कान्हः ” लिख दिया ??‼राधे राधे ‼??
-
चाह नही कि ऊँचा अपना नाम हो
??????????? श्री राधे चाह नही कि ऊँचा अपना नाम हो तमन्ना ये भी नही कि अपने हाथो से बड़ा काम हो हसरत है इस दीवाने की “कान्हा ” कि जीवन के अंतिम सफर मे जिव्हा पर श्री राधे तेरा नाम हो⚡ ?जय जय श्री राधे ? ???????????
-
कान्हः इन आँखों की तमन्ना है
कान्हः इन आँखों की तमन्ना है, बस दीदार तुम्हारा हो…. बसी रहो इस दिल में तुम हमेशा और हर बात में जिक्र तुम्हारा हो……!! ? ?जय श्री राधे जी ?
-
हे श्याम सुंदर निकले थे कुछ अच्छा करने पर
??? Զเधे Զเधे ??? हे श्याम सुंदर,, निकले थे कुछ अच्छा करने पर, तेरी प्यार मे शिकार हो गये। ?☘♥☘? अब अफ़सोस क्या करना जब, जग में बदनाम सरेआम हो गये।। ????★???? ??? Զเधे Զเधे ???
-
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी
????????हे राधे प्यारे मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी, बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया ।। श्री राधे राधे
-
भीड़ में दर्शन ना होने पर चुम लेते है
” हे राधिके ” .. भीड़ में दर्शन ना होने पर चुम लेते है, आपके मन्दिर की सीढ़ियों को,,? ये सोचकर की मेरी राधारानी ? इन्ही सीढ़ियों से तो आती होगी, अपने बच्चो से मिलने के लिए .!!?? ??राधे राधे ? ?
-
सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है
???????????????????श्री राधे कृष्णा जी ? ✍ सब को इकट्ठा रखने की ताकत प्रेम में है और सब को अलग करने की ताकत भ्रम में है। कभी भी मन मे भ्रम ना पाले ¸.•””•.¸ ??? “”सदा मुस्कुराते रहिये”” ?हँसते रहिये हंसाते रहिये?
-
तेरी मौजूदगी महसूस वो करे जो जुदा
साँवरे… तेरी मौजूदगी महसूस वो करे जो जुदा हो तुझसे मैंने तो अपने आप मे तुझे पाया है एक एहसास की तरह जय जय श्री राधे ???
-
रात भर सोने ना दिया
रात भर सोने ना दिया,,, इस दिल-ए-नादान ने… दिल पे कब्जा कर लिया,,, वृंदावन वाले श्याम ने… ❥ Զเधे-Զเधे ❥ ?????????? ??
-
परमात्मा ने सबको HOMEWORK
??? Զเधे Զเधे ??? परमात्मा ने सबको HOMEWORK देकर ही भेजा है रोज का रोज कर लो अच्छा है एक न एक दिन चेक तो जरूर करेगा…. फिर पूछने के लिए नहीं रूकेगा की कहा से शुरू करु…!! ????★???? ??? Զเधे Զเधे ???