Category: साई बाबा भक्ति स्टेटस
-
गर ना करता
?????????? गर ना करता साईं की भक्ति तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति ??????????
-
बोलो सुबह शाम
?????????? बोलो सुबह शाम साईं का नाम बन जाएंगे बंदे सारे बिगड़े काम ??????????
-
साईं के चरणों मे
?????????? साईं के चरणों मे जो मिल जाती मुझको भी शरण सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जनम ??????????
-
भक्तों की सुनते हैं
?????????? भक्तों की सुनते हैं दर्शन भी देते हैं साईं शामिल हैं चारों दिशाओं में पर्वत , पेड़ की छांव में फूलों में , भंवरों में उन उड़ते कीट पतंगों में कोयल की वाणी में हमारी तुम्हारी कहानी में साईं कहते हैं वो हमारे मन मे रहते हैं ??????????
-
तेरी किस्मत का लिखा तुझसे
?????????? “तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता, अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा, जो तेरा हो नहीं सकता…” ॐ साई राम! ??????????
-
पल में अमीर है पल में फ़क़ीर है
?????????? साई कहते है, पल में अमीर है, पल में फ़क़ीर है, अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर है.. जो कुछ मिला है तुझे तेरा करम है, तुने बहुत कमाया ये तेरा भरम है, ये तो विधाता की खींची लकीर है, पल में अमीर है, पल में फ़क़ीर है… ??????????
-
करता हूँ फरियाद साई
?????????? करता हूँ फरियाद “साई” बस इतनी रहमत कर देना, जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना… “ॐ श्री साई राम!” ??????????
-
ऐसा चढ़ा साई तेरी प्रीत का रंग
?????????? ऐसा चढ़ा साई तेरी प्रीत का रंग, के डूब गए तेरी भक्ति के रंग में.. चढ़ी रहे तेरे भक्ति की खुमारी, छाया रहे तेरे नाम का सरूर… बोलो श्री साई नाथ महाराज जी की जय! ??????????
-
अगर कोई भक्त मेरा ध्यान करता है
?????????? अगर कोई भक्त मेरा ध्यान करता है, मेरे नाम का स्मरन करता है, और मेरे तप का गुणगान करता है, तो इसमें उसका उद्धार निश्चित है, इस तरह वह कर्म से मुक्त हो जाता है, और मैं सदा उसके साथ रहता हूँ, ??????????
-
सुख दुख़ निभाना तो कोई
सुख दुख़ निभाना तो कोई फूलों से सीखे साहब !, बारात हो या जनाज़ा.. साथ ज़रूर देते हैं…… ??? ॐ साई राम? ??