Home शुभ संध्या / शुभ रात्री कश्तिया उन्ही की डूबती है

कश्तिया उन्ही की डूबती है

1013
0

जय श्री राधे कृष्णा जी
कश्तिया उन्ही की डूबती है ..
जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके दिल में नेकी होती है ..
उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !!

इंसान अपना वो चेहरा तो
खूब सजाता है जिस पर
लोगों की नज़र होती है
मगर आत्मा को सजाने की
कोशिश कोई नही करता
जिस पर परमात्मा की नजर होती है।

?? शुभ रात्रि ??

Previous articleछू लूँ तुझे या तुझमें
Next articleजब जब मन घबराता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here