Home सुप्रभात स्टेटस कहीं ना कहीं कर्मों का डर है

कहीं ना कहीं कर्मों का डर है

2435
0

☄☘? सुंदर पंक्ती ??

कहीं ना कहीं कर्मों का डर है !
नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?

जो कर्म को समझता है उसे
धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं

पाप शरीर नहीं करता विचार करते है

और गंगा विचारों को नहीं !
सिर्फ शरीर को धोती है |

“शब्दों का महत्व तो !
बोलने के भाव से पता चलता है ,

वरना “वेलकम” तो
पायदान पर भी लिखा होता है”।

?? Good Morning ??

Previous articleखाटु वाले हमें बुला ले
Next articleदरबार में आकर राधे को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here