Home सुप्रभात स्टेटस तुम जो चाहो मुझको समझना

तुम जो चाहो मुझको समझना

774
0

हे श्याम……
तुम जो चाहो ,मुझको समझना
मेरा तुमसे बस इतना है कहना
माँगने की आदत मेरी जाती नही,
तेरे आगे मुझे लाज आती नही
बड़े बड़े पैसे वाले भी तेरे द्वारे आते है
मुझको है मालूम वो भी तुझसे मांगकर ही खाते है
हे श्याम तुझसे शरम कर में कहा जाऊँगा
अपने इस परिवार का खर्चा बोल कहा से लाऊंगा
जय श्री श्याम
सुप्रभात???

Previous articleजलेबी सिर्फ़ मीठी ही नहीं एक महत्वपूर्ण
Next articleमेरे मोहना आप ऐतबार की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here