Home कृष्ण भक्ति स्टेटस हाथों की मेरी इन लकीर में

हाथों की मेरी इन लकीर में

793
0

हाथों की मेरी इन लकीर में,

सुन्दर सा यार लिखा है l ?

दूसरी लकीर को देखा,

उसमें बेशुमार प्यार लिखा है l ?

खुशी से पढ़कर देखा,

तो जन्म – जन्म का साथ लिखा है l?

अरे ये कोई और नहीं ,

?मेरे कान्हा* ❤ का नाम लिखा है?

Previous articleइस सेठ के आगे सेठो को
Next articleहमारी उपलब्धियों में दूसरों का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here